यह मंदिर पुरानी दिल्ली में श्री बालू केसरी जी के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर को सिद्ध मंदिर के रूप में भी पहचाना जाता है. यह मंदिर खास तौर पर हनुमान जी को समर्पित है. लेकिन इस मंदिर में आपको भगवान श्री राम भी विराजमान मिल जाएंगे.
हनुमान जी का अनोखा चमत्कार
इस मंदिर में शकुंतला देवी, जिनका परिवार करीबन 5 पीढ़ियों से इस मंदिर की सेवा करता आ रहा है, उन्होंने local18 को बताया कि इस मंदिर में जब हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित करने के लिए बनारस से लाया जा रहा था, तो यह हनुमान जी की मूर्ति रास्ते में ही एक जगह खड़ी हो गई थी और वहां से आगे नहीं बढ़ रही थी. उनका कहना था कि फिर इस मंदिर से श्री राम भगवान की एक मूर्ति को ले जाकर हनुमान जी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद हनुमान जी की मूर्ति वहां से इस मंदिर में स्थापित की गई. इसलिए इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति का काफी ज्यादा महत्व है.
आदिकाल से ही हमारे देश में पूजा-पाठ और धार्मिक आस्थाएं प्रबल रही है. यहां के कई मंदिर ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल के रूप में पहचाने जाते हैं. ऐसे में लोकल 18 आपको पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित किनारी बाजार में स्थित एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाले हैं, जो करीबन 100 साल से भी ज्यादा पुराना है.