Aditya Yogi CM

Aditya Yogi CM

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,कांग्रेस पार्टी नेतृत्व विहीन हो गई – सीएम योगी ,कांग्रेस नेता सनातन का अपमान करते हैं- सीएम योगी,कांग्रेस की नीति से आतंकवाद, नक्सलवाद बढ़ता है- सीएम ,आज भारत को विश्व में सम्मान मिल रहा- सीएम योगी , कांग्रेस ने भारत की आस्था को चोट पहुंचाया- सीएम योगी, कांग्रेस ने हमेशा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया – सीएम,मोदी जी भारत को आत्मनिर्भर बनाने पर काम कर रहे- सीएम ,कांग्रेस ने हमेशा देश को समस्या दी – सीएम योगी , मोदी जी ने देश की समस्या को खत्म किया – सीएम

प्रतापगढ़- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DM प्रतापगढ़ को लगाई फटकार, राजस्व के मुखिया DM, खुद को गवर्नर न समझें- हाईकोर्ट,डिग्री कॉलेज में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती मामला ,भर्ती विज्ञापन को लेकर DM के पास शिकायत पहुंची थी ,DM प्रतापगढ़ ने DIOS से मामले में आख्या मांग ली थी,जिलाधिकारी के प्रति DIOS जवाबदेह नहीं होता – हाईकोर्ट ,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने DM से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा ,किस अधिकार के तहत DM ने हस्तक्षेप किया – हाईकोर्ट ,किस अधिकार के तहत DIOS से आख्या मांगी – हाईकोर्ट ,प्रतापगढ़ में मनीश्वरदत्त डिग्री कॉलेज से जुड़ा है मामला

सुल्तानपुर – नामांकन से पहले बोली बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी, ये नामांकन है इसके बाद जीत का प्रयास होगा- मेनका,सुल्तानपुर के लोग हमारे साथ खड़े हैं- मेनका गांधी ,नामांकन में संजय निषाद और आशीष पटेल रहेंगे मौजूद , थोड़ी देर बाद नामांकन के लिए निकलेंगी मेनका गांधी.

अयोध्या- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, विपक्षी दलों पर अनुराग ठाकुर ने बोला हमला, ये लोग भगवान राम के अस्तित्व को नहीं मानते थे- अनुराग, ये लोग राम सेतु को नहीं मानते थे – अनुराग ठाकुर, मंदिर न बने इसके लिए कोर्ट में वकील खड़े करते थे- अनुराग, ‘जितना चाहे चादरें चढ़ा लो, आना राम जी की शरण में ही पड़ेगा’

बलरामपुर- 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 अभियुक्त अरेस्ट,पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज, कार्रवाई में जुटी पुलिस ,कोतवाली देहात पुलिस, आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई , बलरामपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र का मामला

आगरा -आज आगरा में रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,फतेहपुर सीकरी सीट पर करेंगे चुनाव प्रचार,दोपहर 3 बजे से होगी रक्षा मंत्री की जनसभा ,राजकुमार चाहर के समर्थन में करेंगे जनसभा , बाह के जरार में होगी रक्षा मंत्री की जनसभा

गाजियाबाद- दिल्ली एनसीआर के स्कूलों में बस की सूचना, बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लेने पहुंचे, डीपीएस सिद्धार्थ विहार स्कूल पहुंचे बच्चों के अभिभावक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *